धरमजयगढ़। डीएवी स्कूल में ऑप्थेल्मिक सहायक अधिकारी आशीष प्रधान, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धरमजयगढ़ द्वारा स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि मनुष्य के ज्ञान इंद्रियों में से एक आंख एक ऐसा अंग है जिसके माध्यम से किसी भी वस्तु या ईश्वर के बनाए अनूठी कलाकृति रूपी प्रकृति को हम निहारते है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों ने अपनी अपनी नेत्र जांच कराया और जांच के उपरांत जो परिणाम आया उसके अनुसार सहायक अधिकारी आशीष प्रधान के द्वारा बच्चों को दिशा निर्देश दिया गया व आवश्यकता अनुसार उन्हें दवाई भी दी गई। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई और उन्होंने भी अपनी अपनी नेत्र जांच कराई। आयोजन में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ और बच्चों के सर्वांगीण विकास का संदेश भी दिया गया।