बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के सातवें दिन आज ‘रिसाईकल प्रॉडक्ट सेल’ थीम पर स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । स्टेशनों और रेल परिसरों की सफाई के साथ ही वेस्ट मटेरियल के सही प्रबंधन के लिए जागरूकता भी फैलाई गई ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी पहल करते हुये स्काउट एवं गाइड तथा रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय क्र. 01 एवं 02 के स्कूली बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल (कचरे) से बनाए गए विभिन्न प्रकार के पर्यावरण अनुकूल और रिसाइकल उत्पादों की बिक्री की स्टॉल (प्रदर्शनी) लगाई गई । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को रिसाइकल उत्पादों की उपयोगिता के बारे में जागरूक करना और स्वच्छता के प्रति जनमानस में एक स्थायी मानसिकता का विकास करना है। इस अवसर पर स्टेशन लगाए गए इन स्टॉलों से वेस्ट मटेरियल से बनाए गए मॉडलों की रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियों द्वारा खरीदी कर मॉडलों की सराहना की गई तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस उत्पाद की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
रेलवे प्रशासन को आशा है की यह न केवल स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएगा, बल्कि स्काउट एवं गाइड और रेलवे स्कूल के बच्चों में स्वच्छता और रिसाइकल के प्रति जिम्मेदारी और संस्कार विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे कचरे का सही प्रबंधन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में भी मदद मिलेगी 7 स्वच्छता ही सेवा अभियान के आठवें दिन कल दिनांक 24 सितम्बर को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर जन भागीदारी बढ़ाने की दिशा में ‘डोर-टु-डोर’ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
वेस्ट मटेरियल से बनाए गए उत्पादों की लगाई बिक्री स्टॉल
