रायगढ़. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में इस साल फिर से डेंगू का लार्वा तेजी से पनपने लगा है, जिसके चलते हर दिन एक-दो मरीज संक्रमित पाए जो रहे हैं। जिससे कोई निजी अस्पताल तो कोई सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं।
गौरतलब हो कि अगस्त माह के शुरूआत से ही जिले में डेंगू का एंट्री शुरू हो गया है। जिससे हर दिन एक-दो मरीज इसके चपेट में आ रहे हैं, हालांकि धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में इजाफा होते देख स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दे, लेकिन इसके बाद भी मरीज हर दिन मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार अभी तक मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है। वहीं कई लोग निजी लैबों में जांच कर कर अलग-अलग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं, जिससे कुछ जानकारी विभाग तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए लगाया गया है। जो घर-घर घूम कर परिवार की संख्या और कितने की तबीयत खराब है की जानकारी एकत्र कर रही है। ऐसे में अगर इसे रोकने कोई ठोस पहल नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में काफी लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में अब आम लोगों को डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
कोतरारोड क्षेत्र बना हॉट स्पाट
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा केस कोतरारोड क्षेत्र से निकल आ रहे हैं। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा जहां भी केस मिल रहे हैं, वहां पर दवा का छिडक़ाव कराया जा रहा है, लेकिन संक्रमण को देखते हुए अब लोग दवा की भी मांग करने लगे हंै, लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में दवा का वितरण नहीं हो सका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वार्डों में वितरण के लिए निगम में दवा रखवा दिया गया है, लेकिन यह दवा कब तक वितरण होगा, कोई बता नहीं पा रहा है। ऐसे में अब लोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं पांच साल पहले जिस तरह से डेंगू ने तबाही मचाया था, कहीं वही स्थिति न बन जाए, जिसको लेकर लोग चिंतित नजर आने लगे है।
इन क्षेत्रों में मिले मरीज
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 15 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसमें केवड़ाबाड़ी बस स्टैड, लालटंकी क्षेत्र, बोईरदादर, केलो विहार व पुलिस लाईन क्षेत्र में मरीज पाए गए हैं। ऐसे में अब खुद को सर्तकता बरते हुए अपने घरों के आसपास साफ-सफाई करना होगा, नहीं तो अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों और भवायह स्थिति हो सकती है।