रायगढ़। जिले का सुप्रसिद्ध रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर ने स्वास्थ्य जन जागरुकता के पुनीत प्रयोजन से भव्यता के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विगत दिवस किया। डॉ टीम के विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इस बार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के नामचीन संस्था लॉयंस क्लब प्राइड के सदस्यों को आमंत्रित किया। वहीं रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर के डॉ टीम विशेषज्ञों ने क्लब अध्यक्ष आशा बेरीवाल व सभी सदस्यों का सर्वप्रथम गुलदस्ते से आत्मीय स्वागत किया।
वेलनेस का किया गया अवलोकन
रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर के डॉ व टीम के सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यों को नेचरोपैथी सेंटर का अवलोकन कराया। वेलनेस सेंटर की शानदार ढंग से स्वास्थ्य के अनुरुप आधुनिक व्यवस्था को देखकर अत्यंत मुग्ध हो गए। वहीं प्राइड क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने वेलनेस सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की बेहद सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे जिले का भव्य आधुनिक संसाधनों से युक्त नेचरोपैथी सेंटर है जहां आकर लोगों को वास्तव में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा क्योंकि हमारे जीवन में नेचरोपैथी चिकित्सा पद्धति का बड़ा ही महत्व है साथ ही प्राचीन व प्राकृतिक भी है। जीवन में हर किसी लोगों को इस चिकित्सा पद्धति का अवश्य लाभ लेना चाहिए। इसी क्लब के सभी सदस्यों ने भी रुद्राक्ष हेल्थ वेलनेस सेंटर के पहल की सराहना की।
सीखे योगा टिप्स
लॉयंस क्लब प्राइड के सभी सदस्यों ने रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर के डॉ अस्मिता देवांगन, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ शिल्पा शेट्टी व डॉ अश्विनी प्रधान डॉ अस्मिता देवांगन, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ शिल्पा शेट्टी व डॉ अश्विनी प्रधान से नेचरोपैथी चिकित्सा की विस्तृत जानकारी व उपचार लेने के बाद वहां डॉ व टीम विशेषज्ञों ने योगा के टिप्स भी बताए। जिसे सभी सदस्यों ने योगा कर ध्यान से सीखे।
इनकी रही उपस्थित
रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर के कार्यक्रम में लता अग्रवाल (रीजन चेयरपर्सन), लॉयन आशा बेरीवाल (अध्यक्ष), डॉ सविता साव (डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन), सरिता रतेरिया (पूर्व अध्यक्ष), डॉ स्नेहा चेतवानी (पूर्व अध्यक्ष), पूनम सिंग (वाइस प्रेसिडेंट), डॉ अंजु भारती, डॉ नेहा अग्रवाल, मंजु डालमिया, शिखा खजांची, पिंकी केडिया, सायना मलिक,सरिता अग्रवाल, निर्मला बेरीवाल की उपस्थिति रही व आयोजन को भव्यता देने में रुद्राक्ष वेलनेस हेल्थ सेंटर के डॉ अस्मिता देवांगन, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ शिल्पा शेट्टी व डॉ अश्विनी प्रधान डॉ अस्मिता देवांगन, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ शिल्पा शेट्टी व डॉ अश्विनी प्रधान व टीम सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।