रायगढ़। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी प्रमुख डॉक्टर नीतिश नायक ने न्यूरो सर्जरी की सबसे जटिल सर्जरी कर महिला मरीज को दुर्लभ बीमारी से बाहर निकालकर नया जीवन प्रदान किया है।
इस संबंध में मेट्रो हास्पिटल से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय छाल निवासी महिला जो कि पिछले 8 सालों से चेहरे में दाएं तरफ खिंचावत तथा करंट लगने की बीमारी से ग्रस्त थी। दिनों दिन यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही थी। दवाओं से आराम भी नहीं हो पा रहा था। मरीज को सोना खाना पानी पीना बात करना तथा खाना चबाना भी मुश्किल हो गया था। मरीज को डॉक्टर नायक के पास लाया गया। जिससे डॉ नायक ने मरीज को अपने अनुभव से प्रारंभिक जांच कर ही बीमारी के बारे में बताया तथा एमआरआई स्कैन करने की सलाह दी। एमआरआई स्कैन होने पर यह पता चला की चेहरे की नस जो ब्रेन से निकलती है उसी जगह पर खून संचार करने वाली नस की वजह से दबाव आ रहा है जो मरीज की बीमारी के कारण है। मरीज की गंभीर समस्या को देखा तथा दवाओं का असर ना होता हुआ देख डॉ नायक ने परिजनों तथा मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी। रायपुर जैसे शहरों की कई जगह चक्कर लगाने के बाद तथा आर्थिक असमानता को देखते हुए, और डॉक्टर नायक के गहन अनुभव को ज्ञान रखते हुए मरीज के परिजनों ने ऑपरेशन की सहमति प्रदान की। जानते हैं क्या है बीमारी
बीमारी के लक्षण-
चेहरे का दर्द- चेहरे में एक तरफ दर्द जो की बिजली की करंट की तरह होता है।
दर्द का वितरण- इसमें मुख्ता चेहरे के जबड़े के निचले भाग, ऊपरी जबड़ा, तथा आंखों की चारों तरफ दर्द होता हैं।
दर्द को बढ़ाने के कारक- ठंडा पानी पीना, खाना चबाना बात करना ब्रश करना जैसी दैनिक गतिविधियों भी दर्द बढ़ा सकते हैं।
इलाज- बीमारी के प्रारंभिक स्थिति में होने पर दवाओं से इलाज संभव है। दवाओं से लाभ न मिलने की स्थिति में सर्जरी एकमात्र विकल्प है।
सर्जरी माइक्रो वैस्कुलर डीकंप्रेशन- यह एक मिनिमल इनवेसिव तकनीक,दूरबीन पद्धति के द्वारा (एंडोस्कोपिक) मस्तिष्क के एक विशेष हिस्से में छोटा सा छेद बनाकर जस की दबाव को हटाया जाता है। तथा नस के ऊपर एक टेफलॉन की परत रख दी जाती है। जिससे मरीज को जीवन भर के लिए इस असहनीय दर्द वाली बीमारी से निजात मिल जाता है।
खास बात – यह बीमारी सलमान खान को भी थी, जिसके लिए उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए। बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ मैं इसी दुर्लभ बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज आयुष्मान योजना के तहत हुआ।
मिनिमल इनवेसिव तकनीक से किए जाने वाली यह सर्जरी कुछ चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध होती है रायगढ़ में डॉक्टर नीतिश नायक के द्वारा यह सर्जरी सफलतापूर्वक किया जाना रायगढ़ तथा छत्तीसगढ़ वासियों के लिए उम्मीद की एक किरण है। मरीज के इस तरह के गंभीर बीमारियों के लिए बड़े शहरों के चक्कर तथा अत्यधिक खर्च न कर अब इन बीमारियों का इलाज रायगढ़ में भी संभव है।