सारंगढ। बहुप्रतीक्षित साल्हे से दलाल सडक़ डामरीकरण का विधिवत भूमि पूजन कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से ग्राम पंचायत साल्हे के आश्रित ग्राम दलाल सडक़ विहीन गांव के नाम से जाना जाता था ग्राम वासियों के बताएं अनुसार 1995 में आने जाने के लिए कच्ची सडक़ का निर्माण सरपंच द्वारा कराया गया था तब से ग्रामवासी इस पगडंडी मार्ग से आवागमन करते थे बरसात के दिनों में कीचड़ भरे रास्तों में लोगों को चलना पड़ता था इन 28 साल में कई सरकार आई और गई लेकिन किसी भीजनप्रतिनिधि ने सडक़ निर्माण की जहमत नहीं उठाई सारंगढ़ में श्रीमती उतरी जांगड़े के विधायक बनने व प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद विधायक का क्षेत्र में लगातार दौरा होने पर ग्राम वासियों द्वारा सडक़ की समस्या को लेकर लगातार ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराई गई जिसे ध्यान में रखते हुए श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री को सडक़ की समस्या से अवगत कराते हुए स्वीकृति देने की मांग की जिस पर राज्य सरकार ने साल्हे से दलाल डामरीकरण सडक़ निर्माण की स्वीकृति दी है 2 करोड़ 49 लाख 86 हजार की लागत से बनने वाले इस सडक़ का विधिवत भूमि पूजन कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्र वासियों को सौगात दी है। सर्वप्रथम विधायक का अतिथियों के आगमन पर ग्राम वासियों ने साल्हे में करमा नृत्य एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया तत्पश्चा दलाल पहुंचने पर समस्त ग्रामवासियों ने करमा नृत्य से फिर स्वागत किया गया आगे विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधायक जांगड़े ने कुदाली चलाकर कार्य का श्री गणेश किया तत्पश्चा समस्त अतिथियों ने साथ ग्राम भ्रमण किया एवं कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां ग्राम वासियों ने पुष्प हार से सभी का स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम विनोद भारद्वाज ने संबोधित किया और बधाई और शुभकामना दी साथ ही प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने कहा आगे गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने भी संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है आप सब लगातार सडक़ की मांग कर रहे थे जिसे विधायक द्वारा स्वीकृति दिलाई गई और यह सडक़ बनने जा रही है जो खुशी की बात है इसी तरह आगे भी विकास कार्य होंगे आप सब का आशीर्वाद सदैव कांग्रेस पार्टी पर बना रहे यही आप सबसे आग्रह है अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा मैं जब भी आपके गांव में आती थी आप सब के द्वारा केवल सडक़ की मांग की जाती थी जिसे मैंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्र ध्वज साहू जी को अवगत कराई और स्वीकृत हुई है जिसका आज भूमि पूजन हुआ जो खुशी की बात है आप सबको बहुत-बहुत बधाई प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं गांव गरीब किसान सभी वर्ग खुशहाल हैं मैं जब से विधायक बनी हूं तब से सारंगढ़ में दो दर्जन से अधिक सडक़े मैंने बनवाई है लगातार सडक़े बना रही है जो खुशी की बात है इसके पहले भाजपा शासन में कभी भी सडक़े नहीं बनी 15 साल केवल उन्होंने आप सबको ठगने का काम किया ऐसे भाजपा पार्टी को आने वाले चुनाव में सबक सिखाना है आप सब देख रहे हैं हमारी सरकार 25 रुपये में धान खरीदी के साथ-साथ कर्ज माफी बिजली बिल हाफ किए हैं साथ ही आगामी वर्ष में एक एकड़ में 20 किवंटल धान और 2640 में धान खरीदी होगी आप सब को पता है घोषणा के करने के बाद भी बीजेपी पार्टी ने ना बोनस दिया और सारंगढ को जिला भी नही बनाया हमारी सरकार आई तो 3 साल में ही सारंगढ़ को जिले की सौगात दी आप सब के 52000 हजार वोट के कारण आज सारंगढ़ जिला बना है जिसका लाभ आप सबको मिल रहा है हमारे बच्चे नजदीक में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ सबको मिलेगा आप देख रहे हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें भी सबक सिखाना है अब चुनाव में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं आप सब के बीच में आशीर्वाद लेने आई हूं और मुझे पहले से ज्यादा आशीर्वाद चाहिए साथ ही प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार एवं सारंगढ़ में मुझे दोबारा विधायक बनाना है तब जाकर पूरे सारंगढ़ विधानसभा का विकास होगा।