धरमजयगढ़। जिले में बीएसएनएल टॉवर संचालित करने के लिए लगाए गए लाखों की कीमती बैटरी की चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक यह घटना बीते 18 से 20 सितंबर के बीच हुई है। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने इस कांड को अंजाम दिया है।
इस मामले को लेकर प्रार्थी नासिर ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान में घरघोडा नियर सोनू कोल्थ स्टोर बिल्डींग नम्बर 03 रूम नम्बर 05 में रहता हूं। बीएसएनएल कम्पनी में फिल्ड इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूं। मेरा फिल्ड एरिया थाना कापू अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमरता के गौटिया पारा में बीएसएनएल टॉवर संचालित करने के लिये ठेकेदार के द्वारा टॉवर लगाया गया है। प्रार्थी ने बताया कि टॉवर को चालू करने के लिये कुल 08 नग बैटरी आई पॉवर कम्पनी का लगा हुआ था। जिसमें से 04 नग बैटरी जिसकी अनुमानित कीमत 40,000, चालीस हजार रूपया है। जिसको बीते दिनांक 18 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस मामले में प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर कापू पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
बीएसएनएल टॉवर के लिए लगे लाखों की बैटरी ले उड़े चोर
