रायगढ़। तिनके को सहारा मिले,कश्ती को किनारा मिले व एक उम्मीद की किरण अब भी जि़ंदा है दिलों में कि हर बेसहारा को सहारा मिले। इन पवित्र भावनाओं से लबरेज होकर शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लेडीज जेसीरेट की सदस्यों ने विगत दिवस आशा प्रशामक देखभाल गृह फटहामुडा में अध्यक्ष जेसीरेट जेसी दीपा अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत उपस्थित सभी जरुरतमंद माताओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उनको दवाईयां दी गई। जिसे पाकर वे अत्यधिक खुश हुए। वहीं इस कार्यक्रम को नव्यता देने में जेसीरेट प्रेसिडेंट जेसी दीपा अग्रवाल, जेसी प्रेसिडेंट जेसी नितेश अग्रवाल, जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी रजत अग्रवाल व जेसीरेट की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।