पखांजुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 संकुल बारदा 01 विकासखण्ड कोयलीबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के 53 बच्चों को राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा के माध्यम से पालक माताओं और एस एम सी सदस्यों के सहयोग से लोवर टी-शर्ट बांटा गया। इस ड्रेस को हर शनिवार को बैगलेश डे के दिन सभी बच्चे पहन कर आते हैं। शिक्षक की विभिन्न नवाचार से स्कूल के प्रति बच्चों, पालकों, जनप्रतिनिधि आकर्षित होकर शाला विकास में योगदान दे रहे हैं। जिस कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहती है। सभी बच्चे पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय के हर गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माध्यमिक स्तर से ही बच्चों को रोजगार, स्वरोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं, कैरियर मार्गदर्शन भी दी जाती है। इस प्रकार के कार्य करने पर अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, प्रकाश सेन सहायक संचालक, लक्ष्मण कावड़े सहायक संचालक, डीएमसी, देवकुमार शील बीईओ, बिप्लब बनर्जी बीआरसी, संकुल प्राचार्य गजाधर जैन, तारक दास संकुल समन्वयक ने सराहा। कार्यक्रम को सफल आयोजन में नरेश कुमार साहू, संतेष बघेल, उमारानी शील, सरस्वती कोमरे, हेलन कोटपरिया, बबली कोकडिय़ा, चंद्रभान गोटे जयदेव मंडल सरपंच, सुधांशु खराती ग्राम अध्यक्ष, अमर मंडल अध्यक्ष एस एम सी, देवाशीष बढ़ई, श्रीवास सरदार, विभा दास के द्वारा ड्रेस वितरण किया गया।