रायगढ़। शुभम राईसमिल से निकलने वाले डस्ट के चलते किसान का फसल इस कदर चौपट हो चुका है कि उसको लाखों रुपए की चपत लग गई है। जिसको लेकर अब पीडि़त किसान जिला प्रशासन से नुकसान की भरपाई की गुहार लगाया है, साथ ही राइसमिल से निकले वाले डस्ट को व्यवस्थित करने की मांग किया है।
उल्लेखनीय है कि पुसौर क्षेत्र के ग्राम सुर्री निवासी हेमंत चौधरी विगत कुछ साल से कोड़ातराई निवासी कौशिक नायक एवं राधेश्याम नायक की निजी भूमि करीब 8 एकड़ को लीज पर लेकर खेती-किसानी करता है। ऐसे में पहले उक्त भूमि पर गोभी व बैगन की खेती किया था। इसके बाद अब टपक सिचांई पद्धति से खीरा का खेती किया है। ऐसे में पास में ही स्थित शुभम राईसमिल से निकलने वाला डस्ट सीधे उसके खेत में ही जाता है, जिसके चलते लगातार उसकी फसल को नुकसान हो रहा है। हालांकि इसके लिए कई बार राइसमिल संचालक को डस्ट को व्यवस्थित करने के लिए बोला गया है, लेकिन उसकी मनमानी के चलते लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किसान हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि शुभम राइसमिल के संचालक उक्त डस्ट को व्यवस्थित करने की बजाय खुले में उड़ाया जाता है, जिसके चलते आसपास के और भी किसनों को हर हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब राइसमिल मालिक की मनमानी से परेशान होकर इसकी शिकायत तहसीलदार किया गया है। साथ ही उसने मांग किया है कि फसल में हुए नुकसान की भरपाई किया जाए।
20 लाख रुपए का नुकसान
इस संबंध में किसान हेमंत चौधरी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि करीब आठ एकड़ खीरा की खेती करने में उसका करीब 20 लाख रुपए खर्च हो चुका है, लेकिन अब राइसमिल से निकलने वाले डस्ट के चलते सारा नुकसान हो चुका है। साथ ही अब तो डस्ट के चलते ऐसी स्थिति बन गई है कि उक्त खेत में फसल तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही अब कोई श्रमिक भी काम करने को तैयार नहीं है, जिसके चलते जो थोड़ा मोड़ा फसल बचा है वह भी चौपट हो रहा है।
निराकरण के लिए तैयार नहीं मिल मालिक
किसान हेमंत चौधरी जब इस समस्या के निराकरण के लिए मिल मालिक से संपर्क किया तो मिल मालिक द्वारा बोला जाता है कि कौन बोला है यहां खेती करने के लिए डस्ट है तो उडकऱ जाएगा। इसमें हमारा कोई गलती नहीं है। साथ ही मिल मालिक द्वारा मील का डस्ट एक्झास्ट को और खेत की ओर बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते इस साल खेती और चौपट हो चुका है। जिससे किसान को लाखों रुपए की चपत लग गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि मील के आसपास के और खेतों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
तहसीलदार से हुई शिकायत
किसान हेमंत चौधरी ने राइसमिल संचालक के मनमानी से परेशान होकर पुसौर तहसीलदार को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाए, साथ ही फसल को हुए नुकसान की भी भरपाई कराने की मांग किया है।
शुभम राइसमिल से निकलने वाले डस्ट के चलते किसानों के फसल को नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत हमे मिली है, जिससे तहसीलदार को अवगत कराया गया है।
खेमराज नायक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी, कोड़ातराई