रायगढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार होने के कारण कोसमनारा धाम में भक्तों द्वारा भव्य पूजन और भंडारा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास बाबा के धाम पहुंच कर भगवान शिव की पूजन की और बाबा सत्यनारायण से आशीर्वाद लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बाबा सत्यनारायण के भक्तों की एक समिति बनी हुई है। वही समिति हर वर्ष श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा के धाम में क्षेत्र वासियों के सहयोग से समाज के मंगल कामना की अपेक्षा के साथ पूजन और भंडारे का आयोजन करती है। इस आयोजन में क्षेत्र के हजारों लोगों की सहभागिता और उपस्थिति रहती है। समिति के सदस्य मुकेश शर्मा, नीरज चंदेल, रमेश बेहरा आदि ने यह भी बताया कि समिति द्वारा इस आयोजन में नगर के गणमान्य जन को भी आमंत्रित किया जाता है। इसी तारतम्य में भाजपा नेता सुनील रामदास को आमंत्रित किया गया था। जिसपर सुनील रामदास ने बताया कि मैं तो बाबा का भक्त हूं और बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके धाम पर जाते रहता हूं। हमारे रायगढ़ के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि बाबा की तपोस्थली है, जिससे रायगढ़ के लोगों को आशीर्वाद मिलते रहता है।