रायगढ़। शुक्रवार की शाम मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। इसमें एक करोड़ 70 लख रुपए की लागत से कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने यूनिट लगाने की संबंधित एजेंडा को स्वीकृति दी गई।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में शाम 4रू00 बजे से एम आई सी की बैठक शुरू हुई। बैठक में 23 एजेंडा पर चर्चा हुई, जिसमें से प्लेसमेंट कर्मचारियों से संबंधित 10 एजेंडा पर बाद में एजेंडा को समझ कर निर्णय देने की सदस्यों में सहमति बनी। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत 29 पात्र हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए। इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन के पात्र 75 हितग्राहियों के आवेदन को स्वीकृति दी गई। बैठक में के पूर्व में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड एवं गौशाला पारा मंगल भवन के लिए किए गए ऑफर दर पुन: विचार करने शामिल किया गया था। इसमें सदस्यों ने पूर्व के नियम अनुसार स्वीकृत किया गया। इसी तरह एक करोड़ 70 लाख की लागत से प्लास्टिक स्लाइडर यूनिट, हाइड्रोलिक बोलिंग प्लास्टिक यूनिट,
ट्रॉमल यूनिट एवं इनसिनरेशन यूनिट को स्वीकृत किया गया। करीब 90 लाख की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा कार्य को स्वीकृत किया गया। मैसेज राजहंस कंसलटेंट एंड टेक्नोक्राफ्ट भिलाई द्वारा एसपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स परिसर का रिनोवेशन कार्य के एजेंडा को स्वीकृति दी गई। इसी तरह 23 करोड़ 26 लाख से ज्यादा की लागत से 6 सडक़ों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य को नियमानुसार परिषद में प्रस्तुत करने के लिए स्वीकृत किया गया। वार्ड क्रमांक 19 में 20 लाख लीटर क्षमता के पानी टंकी निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 23 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। एम आई सी द्वारा बैठक में एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दिए। बैठक में एम आई सी सदस्य शेख सलीम निआरिया, संजय देवांगन, संजय चैहान, रत्थू जायसवाल, राकेश तालुकदार, विकास ठेठवार, रमेश भगत एवं निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।