रायगढ़। दस्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ रहे प्रतिभावान परंतु आर्थिक रुप से कमजोर एवं मातृ पितृ विहिन छात्राओं को स्वयंसेवी संगठन द्वारा पिछले 15 वर्षों से नि:शुल्क जूता मोजा काफी पेन कंपास वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है इसी कड़ी में संस्था के संचालक राज्यपाल पुरस्कृत एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक भरत लाल साहू, सेवानिवृत्त व्याख्याता खगेश्वर पटेल एवं छबि छविशंकर साहू सेवानिवृत्त वनपाल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोर्रा एवं तारापुर में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को निशुल्क उपस्कर सामग्री वितरित की गई। छात्र छात्राओं को नि:शुल्क का उपस्कर सामग्री प्रदान करने से पहले संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें प्रेरित करते हुए अध्ययन के प्रति रुचि जगाने उत्कृष्ट अंकों से पास होने बोर्ड के टॉप टेन में अपना नाम अंकित कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया वहीं नैतिक एवं चारित्रिक शिक्षा से संबंधित व्यवहारिक बातों का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोर्रा में कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य चित्रसेन पटेल शाला विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह लहरें एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति रही वहीं तारापुर विद्यालय में प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल की उपस्थिति में एनसीसी ऑफिसर व्याख्याता किरण कुमार पटेल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मंजू पटेल रेड क्रॉस प्रभारी चंद्रशेखर पटेल एवं हिंदी शिक्षिका रीता चौहान की उपस्थिति रही कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से निर्मित गुलदस्ते द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया गया। प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने सेवानिवृत्ति के पश्चात जी बेटियों की शिक्षा और सरंक्षण के लिए समय देकर अनुदान देने वाले दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के वरिष्ठ पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
शिक्षा योजना सहयोग अभियान के तहत तारापुर विद्यालय के कक्षा 9वीं से कु.अंकिता सिदार,कु.प्रिया निषाद कक्षा 10वीं से बबली सिदार, श्वेता सिदार को उपस्कर सामग्री जूता मोजा कापी पेन कंपास गणवेश कपड़ा प्रदान किया गया वही कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक वाले विद्यार्थी तुषार साव (85 प्रतिशत) डॉली सारथी (82 प्रतिशत ) को डायरी पेन एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गोर्रा विद्यालय के भी छात्र छात्राओं को उपस्कर सामग्री प्रदान किया गया।