रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से इस दिनों लगातार बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि इस महाअभियान से जुडक़र हर उम्र के लोग अपनी सहभागिता जरुर दें। जिसका लाभ भावी पीढ़ी को मिले
किया गया पौधारोपण
वृक्षारोपण व पौधारोपण के इस महाअभियान के अंतर्गत रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख रामयादव के विशेष मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों ने माझापारा माध्यमिक व प्राथमिक शाला में वृहद वृक्षारोपण व पौधारोपण का कार्यक्रम किया। वहीं इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की भी सहभागिता रही वहीं इस अवसर पर प्रधान पाठक रोहित कुमार जायसवाल सुनीता मंडल, पदमा पटेल, संगीता मिश्रा, केशव देवांगन, प्राथमिक शाला मझापरा प्रधान पाठक मंजू नामदेव प्रसन्ना एक्का, नेहा अग्रवाल, इशरत तरन्नुम ममता पटेल व मदन महंत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, थेरामदास की उपस्थिति रही। वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार में जामुन, आम, आवला, बादाम, कटहल, अमरुद, जबकि फूल वाले मे टीकोमा, लिली, कनेर और छायादार मे करंज, नीम, गुलमोहर, बकुल का पेड़ लगाए गए।
कौहाकुंडा में भी किया गया आयोजन
इस महाअभियान के अंतर्गत टीम सदस्यों ने शहर के कौहाकुंडा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भी छायादार और फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया। जिसमें नरेन्द्र कुमार प्रधान, प्रधानपाठक, श्रीमती रोशमा अनुजा लकड़ा स.शि.की विशेष उपस्थिति रही। इसी तरह डिग्री कॉलेज में भी वृक्षारोपण व पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें सहभागी बैंकर्स क्लब से श्री टी के घोष,शैलेश गुरु, निर्मल सिंह, देवतोष विश्वास, दिनेश श्रीवास्तव, प्राणेश बडगैय्या,किशोर कुमार होता, सत्यव्रत पंडा, संतोष होता, अभिज्ञान गंगोपाध्याय, अयोध्या सिंह ठाकुर,प्रमोद सराफ, कॉलेज से आनंद शर्मा, अंब्रेला मैडम, शशि सिदार सहित व टीम के सदस्यों की उपस्थिति रही।
माझापारा व कौहाकुंडा में किया गया वृहद वृक्षारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का महाअभियान
