रायगढ़। धरमजयगढ़ के जयस्तम्भ चौक में गाड़ी फसने से मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। मामला बीते रात करीब 12 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक रास्ता भटक गया था, जब उसे सही रास्ते की जानकारी मिली तब वह गाड़ी मोडऩे की कोशिस कर रहा था। पर जय स्तम्भ चौक पर सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी नाली में जा फसी और पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया। रात से फसी गाड़ी आज दोहपर तक भी नहीं निकल पाई। जिसमें प्रशासन की नाकामी साफ दिखाई पड़ रही है। फिलहाल गाड़ी में से सामान खाली कर गाड़ी निकालने की कोशिश की जा रही। इस कारण से नीचेपारा से लेकर पीपरमार तक गाडिय़ों की लम्बी कतारे लग चुकी थी।
12 घंटों से धरमजयगढ़- पत्थलगाव मार्ग बाधित
गाडिय़ों की लगी लम्बी कतार
