रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली के मेघावी छात्रा कुमारी स्तुति गुप्ता का चयन नीट के माध्यम से एमबीबीएस में अध्ययन के लिए हो गया है। रायपुर में हुई काउंसिलिग के बाद रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुआ है।
कुमारी स्तुति ग्राम महापल्ली के गौंटिया परिवार के स्वर्गीय डॉ क्षेमचंद्र गुप्त की सुपौत्री और स्वर्गीय अजय कुमार गुप्ता की सुपुत्री है। कुमारी स्तुति एमबीबीएस में चयन को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह सारा श्रेय अपने चाचा सेल के सहायक प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता और डॉ आशुतोष गुप्ता को देती है जिन्होंने उसे हमेशा ही प्रोत्साहित किया। कुमारी स्तुति के चयन पर कोलता समाज के संभागिय अध्यक्ष रत्थुलाल गुप्ता, महामंत्री टीकाराम प्रधान सहित लोइंग भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुकलाल चौहान ने बधाई दी है कुमारी स्तुति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्तुति के चयन से कोलता समाज के साथ साथ रायगढ़ पूर्वांचल में हर्ष व्याप्त है।
एमबीबीएस में स्तुति का हुआ चयन
