बिलासपुर। साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे, इंजीनियर्स एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा 15 सितंबर को, भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेसरैया के जन्मदिवस पर ‘अभियंता दिवस’ का भव्य आयोजन रेलवे परिक्षेत्र स्थिति न्यू रेल क्लब में किया गया। अभियंता दिवस के साथ ही इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा एक संरक्षा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के प्रमुख मुख्य अभियंता इंजी. मुदित भटनागर मुख्य अतिथि, इंजी. आलोक तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, इंजी. डी.अप्पाराव चीफ मैकेनिकल इंजीनियर विशिष्ट अतिथि एवं इंजी.राजीव कुमार वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) के साथ मंडल के सभी विभागों के अधिकारी एवं इंजीनियरिंग एसोसिएशन बिलासपुर जोन के दूर.दूर से आए लगभग 300 इंजीनियर साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
रेलमंत्री अश्वनी वैश्णाव द्वारा रेल इंजीनियरों को अभियंता दिवस के अवसर पर बधाई संदेश हेतु लिखे गए पत्र को, कार्यक्रम के मध्य इंजीनियर्स एसोसिएशन बिलासपुर जोन के अध्यक्ष इंजी. राजीव कटियार द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि इंजी. मुदित भटनारगर प्रधान मुख्य अभियंता द.पू.म.रेलवे एवं इंजी.आलेाक तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण बिलासुपर जोन ने अपने उदबोधन में संरक्षा संगोष्ठी के माध्यम से रेल इंजीनियरों द्वारा संरक्षा से संबन्धित दिए गए सुझावों को स्वीकारा एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर इन विषयों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया। अभियंता दिवस कार्यक्रम का आयोजन इंजी.सतीश साहू महामंत्री द.पू.म.रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में जोनल एवं बिलासपुर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मनाया ‘अभियंता दिवस’
