बिलासपुर। 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर शुरू हुए राजभाषा पखवाड़ा 2024 में आज दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, सभाकक्ष में हिंदी निबंध लेखन तथा हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन के लिए ‘विश्व पटल पर हिंदी-भूत, वर्तमान और भविष्य’ और ‘समाज में महिलाओं की स्थिति और अधिकार’ विषय रखे गये थे। टिप्पण आलेखन हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय द्वारा निर्धारित प्रश्नपत्र के उत्तर प्रतिभागियों ने दिए। दोनों ही प्रतियोगिताओं में नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, बैंको, निगमों/उपक्रमों के कुल 30 आधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
14 दिवसीय राजभाषा पखवाड़े में शासकीय कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में कामकाज को बढ़ाने और कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु रेलवे तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 20 सितम्बर, 2024 को 15.30 से 17.00 बजे तक स्वरचित काव्य पाठ (गीत एवं गज़ल गायन) प्रतियोगिता का आयोजन, जोनल रेलवे सभाकक्ष, बिलासपुर में किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार से पुरस्कृमत किया जायेगा।