खरसिया। नगरभर के आस्था के केंद्र गंज बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीराम सप्ताह का आयोजन 22 से 29 सितंबर तक होगा। पंडित हरनारायण शर्मा द्वारा यह आयोजन प्रारंभ किया गया था, वहीं इस मर्तबा 132वें वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। अखंड रामधुनी श्रीराम सप्ताह को लेकर श्री हनुमान सेवा समिति और श्री सियाराम सखा मंडल ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पंडित बिट्टू शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर रविवार से प्रतिदिन सुबह 6:45 पर हनुमान मंदिर से श्रीराम का गुणगान करते हुए प्रभात फेरी नगर भर में भ्रमण करेगी। वहीं बजरंगबली के भव्य दरबार का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक दिन सवामणी का प्रसाद भी चढ़ाया जाएगा। अखंड श्रीराम सप्ताह को लेकर नगर भर में उत्साह का माहौल बन चुका है। वहीं गंज बाजार में मेले का स्वरूप हो जाता है तथा झूले और अन्यान्य सामग्रियों की दुकानें सज जाती हैं। गांव-गांव से भजन कीर्तन की मंडलियां यहां पहुंचती हैं और 24 घंटे अविरल श्री रामधुनी का गुणगान होता है। श्रीराम सप्ताह का जिक्र हो और राजेश अग्रवाल की बात ना हो यह कैसे मुमकिन है, अखंड रामधुनी सीता-सीता राम-राम राधे-राधे श्याम-श्याम के साथ ही यह मौका नहीं आएगा बंदे यह मौका नहीं आएगा, क्या लेकर तू आया है जग में क्या लेकर तो जाएगा.. राजेश अग्रवाल द्वारा इन पंक्तियों के माध्यम से समस्त भक्त जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया जाता है और झूम कर लोग नाचने लगते हैं, थिरकने ने लगते हैं और गाते हैं सीता-सीता राम-राम राधे-राधे श्याम-श्याम।