रायगढ़। जिले में आज हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं। वहीं मंगलवार की बात करें तो रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं रात में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
मंगलवार दोपहर की बात करें तो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह से ही हल्की हवाएं भी चल रही थीं। ऐसे में रात में हल्की ठंड भी महसूस की गई। साथ ही आसमान में बादल छाए रहे। वहीं पिछले 10 साल के मुकाबले इस साल 89 मिमी कम बारिश हुई है।
रायगढ़ जिले में खंड वर्षा हो रही
रायगढ़ जिले में इस बार खंड वर्षा हुई है। शहर में रुक-रुक कर बारिश हुई, वहीं धरमजयगढ़, लैलुंगा, कापू, छाल के ऊपरी इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे औसत बारिश कुछ हद तक सही रही, लेकिन पिछले कुछ सालों की बात करें तो इस बार बारिश उससे कम हुई है।
10 साल के मुकाबले 89 मिमी बारिश कम
भू अभिलेख विभाग के अनुसार जिले में अब तक 91.6 प्रतिशत औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत 10 साल के आधार पर एक जून से अब तक 1064.6 औसत वर्षा दर्ज की गई। वहीं एक जून 2024 से अब तक 975.7 औसत वर्षा हुई है। ऐसे में पिछले दस साल के मुकाबले में 88.9 मिमी बारिश कम हुई है। जिले में सूखा घोषित अब तक होने की संभावना नहीं है। भू अभिलेख विभाग के अनुसार 70 फीसदी से कम बारिश होने पर सूखा घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं है।
जिले में 975 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में 17 सितम्बर तक की स्थिति में 975.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 11.1 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। रायगढ़ तहसील में 1210.6 मिली मीटर, पुसौर में 1045.1, खरसिया में 932.5, घरघोड़ा में 1034.8, तमनार में 888.1, लैलूंगा में 853.9, मुकडेगा में 913.7, धरमजयगढ़ में 872.4 छाल में 976.8 एवं कापू में 1029 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।