रायगढ़। औद्योगिक क्षेत्र तमनार में स्थानीय भू- प्रभावित क्षेत्र के ट्रेलर वाहन मालिकों को तमनार के सभी माइंस में लोडिंग एवं अनलोडिंग में प्राथमिकता दिलाने के लिए थाना प्रभारी को तमनार ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्रीय वाहन मालिकों का आरोप है कि विगत कुछ माह से क्षेत्र के माइंस में क्षमता से अधिक गाडिय़ां संचालित हो रही है, जिससे लोकल वाहन मालिकों के ट्रांसपोर्टिंग ट्रिप ना होने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। तमनार थाना प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में बतलाया गया है कि स्थानीय ट्रेलर वाहन मालिकों का रोजगार गारे-पेलमा 4/6, 4/2,4/3 एवं सीएसपीडीसीएल गारे पेलमा-3 से लोडिंग कर गंतव्य स्थान स्थानीय जिंदल पावर डीसीपी डोंगा महुआ एवं घरघोड़ा साइडिंग में संचालित होती है। जहां भीगत कुछ माह से माइंस में क्षमता से अधिक संख्या में गाडिय़ां संचालित हो रही है, जिससे लोकल वाहन मालिकों की ट्रांसपोर्टिंग ट्रिप न होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
किस्त में ली गई है गाडिय़ां
स्थानीय ट्रेलर मालिकों का कहना है कि उनकी गाडिय़ां फाइनेंस कंपनी से मासिक किस्त पर ली गई है। सभी क्षेत्र के माइंस पर गाडिय़ां चला रहे है। स्थानीय माइंस के कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पर वाहन मालिक और ड्राइवर निर्भर हैं, उसी से ही उनकी रोजीरोटी चल रही है। लेकिन विगत कुछ दिनों से माइंस में बाहरी गाडिय़ां अधिक संख्या में चलने से जाम और डिस्पैच की समस्या स्थानीय वाहन मालिकों को आ रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
समस्या सुलझाने हुई थी बैठक
समस्या सुलझाने के लिए थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्रीय सांसद के पहल से स्थानीय कंपनियों की मीटिंग आहूत की गई थी, जिसमें पूर्ण उपस्थित नहीं होने की वजह से एक सप्ताह का समय कंपनी प्रबंधन एवं यूनियन को दिया गया था। लेकिन आज तक दोबारा बैठक नहीं हो पाई है, जिससे स्थानीय वाहन मालिकों की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। वाहन मालिकों का कहना है कि वह कर्ज में डूबते जा रहे हैं और उनका सिविल स्कोर खतरे में नजर आ रही है।
तमनार ट्रेलर मलिक कल्याण संघ की चेतावनी
तमनार ट्रेलर मलिक कल्याण संघ ने ज्ञापन के जरिए थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्थानीय वाहनों को कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में प्राथमिकता एवं एंट्री गेट में पहले लोडिंग अनलोडिंग, प्लांट साइडिंग में पहले खाली करने की व्यवस्था बनाने हेतु कंपनी को आदेशित किया जाए,ताकि प्रभावित क्षेत्र के वाहन मालिकों का रोजगार बच सके। साथ ही ज्ञापन के जरिए ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा चेतावनी दी गई है कि उक्त विषय पर उचित पहल ना होने पर उनके द्वारा माइंस गेट में उनकी गाडिय़ों को पहले एंट्री देने के लिए मजबूरन खड़ा होना पड़ेगा।