जशपुरनगर। जिले के फरसाबाहर बिजली ऑफिस के समीप पंडरीपानी स्टेट हाइवे रोड के मुख्य मार्ग पर गड्डे में गिरकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आ रही है। मामले को लेकर फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल जाकर दुर्घटना में पीडि़त व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गुलेश्वर साय सहसपुर निवासी बताया जा रहा है। विदित हो कि यह घटना स्टेट हाइवे पर घटित हुआ है.जहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुये हैं. इस जानलेवा गड्डों पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती हैं.लेकिन बड़े बड़े गड्डों की मरम्मत का काम भी नही किया जा रहा हैं. जिसके कारण यह घटना घटित होना बताया जा रहा है।