अंबिकापुर। अंबिकापुर में सोमवार शाम 8.04 बजे भूकंप के जोरदार झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई है। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका फिर से आया। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी।
एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए। इससे पहले 24 मार्च को अंबिकापुर से लगे सोनपुर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील भी है। पहले झटके के कुछ देर बाद लोग वापस घरों में लौटे तो भूकंप का दूसरा झटका भी आया। 8.26 बजे आफ्टरशॉक की तीव्रता पहले आए भूकंप से कम थी। लेकिन लगातार दो झटकों के कारण लोग घरों में जाने से भी कतरा रहे हैं।
अंबिकापुर में एक के बाद एक पड़े भूकंप के दो झटके
