रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा ने रविवार को एक पाली में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 36304 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
जिले में 139 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसमें परीक्षा दोपहर 12 बजे से सवा 02 बजे तक संचालित थी। ऐसे में 19509 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे और 16795 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि निशुल्क फार्म भरा गया था। इसलिए ज्यादा अभ्यार्थियों ने फॉर्म तो भर दिया, पर वे परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
सही संबंध जोड़ों में उलझे रहे
इस बार प्रश्नपत्र संतुलित था, कोई बड़ी समस्या नहीं आई, लेकिन सही संबंध से जोड़ों वाले सवालों में अभ्यर्थी जरूर उलझे रहे। इसके अलावा गणित में फलक वाला प्रश्न था, वह भी अभ्यर्थियों को परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि गणित के कुछ सवाल विलोपित हो सकते हैं, जिनका उत्तर नहीं मिल रहा था।
सभी प्रश्नों को हल नहीं कर सके
इससे पहले परीक्षा में 150 अंकों का प्रश्नपत्र होता था, लेकिन इस बार 100 अंक का पेपर था। समय भी दो घंटे होने से अभ्यार्थी सभी प्रश्नों को हल नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि इस बार शिक्षा बाल विज्ञान मनोविज्ञान और हॉस्टल प्रबंधन का नया सिलेबस जुड़ा था, लेकिन उससे संबंधित प्रश्न नहीं आए।
14 उडऩदस्ता दल बनाए गए
व्यापमं परीक्षा सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल ने बताया कि, जिले में 14 उडऩदस्ता बनाया गया था। सभी उडऩदस्ता दल ने परीक्षा शुरू होने के बाद लगातार सभी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया, पर कहीं भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। वहीं परीक्षा को लेकर पूर्व से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।