रायगढ़। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में डीपीएस कोटरापाली, रायगढ़ में रूबरू (साहित्यकार से) के तहत साहित्यकार शिक्षिका धरा देवांगन ने बच्चों के साथ हिन्दी दिवस पर उद्बोधन पश्चात हिन्दी भाषा पर चर्चा-परिचर्चा की गई।वहीं धरा देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान दौर में हिन्दी के संवर्धन,संरक्षण व पोषण की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को पुस्तक वाचन के महत्व को बताया और कहा कि पुस्तक पढऩा हिन्दी सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में प्यारी-प्यारी कविताओं से मन मोह लिया। अंत में शिक्षिका धरा के स्वरचित रचनाओं से बच्चे आनंदित हुए। वहीं इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रधानाचार्य मैम और हिन्दी प्रभारी साहू सर व श्रद्धा मैम के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाऐं भी उपस्थित थे।