जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन विभाग के अधिकारियों को लोगों को हाथी से सुरक्षित रहने गांव गांव में जन-जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला , संगोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जशपुर में झाँसी की रानी संकुल संगठन के कार्यकारी समिति के द्वारा ग्राम पंचायत खंटाडाड में वन विभाग और वन धन संरक्षण और हाथी से बचाव हेतु संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हाथी से सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बचाव उपाय संगोष्ठी में बताया गया है। अगर आप जंगल या हाथी की उपस्थिति वाले क्षेत्र में हैं, तो समूह में रहें और किसी सुरक्षित वाहन या संरक्षित स्थान पर रहें। दूर रहना हाथियों के करीब जाने से बचें। यदि हाथी नजदीक आ रहे हैं, तो शांत और धीरे-धीरे पीछे हटें। खाना और पानी हाथियों के आहार और पानी के स्रोत से दूर रहें। यदि आप जंगल सफारी पर हैं, तो अपने गाइड या प्रशिक्षकों से सुरक्षा के निर्देश लें और उनका पालन करें। इन सावधानियों से आप हाथियों के साथ सुरक्षित रह सकते हैं और उनकी प्राकृतिक आवास के साथ संयमित रह सकते हैं।
हाथियों से सुरक्षित रहने लोगों को किया जा रहा जागरूक

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
