पखांजुर। परलकोट क्षेत्र में गौ वंश की तस्करी का मामला गहराया जहा राजनैतिक गलियारों में मानो हडक़म सी मच गई सालों से गौ वंश की सुरक्षा में काम कर रही मोनिका साहा अब वर्त्तमान में नगरपंचायत पखांजूर की कमान संभाली हुई है आज भाजपा के कुछ लोग द्वारा उन्ही को आईना दिखाने का काम करते हुए गौ वंश की रक्षा करने का आवेदन दे दिया गया जिसपर नगरपंचायत अध्यक्षा द्वारा प्रेस वार्ता किया और पुरे मामले का खुलासा किया जिसपर मोनिका साहा नगरपंचायत अध्यक्षा द्वारा बताया गया की पूर्व से ही गौ वंश सुरक्षा को लेकर लड़ाई जारी है और आज महज तीन माह हुए नगरपंचायत की जिम्मेदारी संभाले हुए हु और गौ वंश की रक्षा को लेकर अब स्थानीय किसान संघ पत्रकार संघ हिन्दू संघठन के साथ निरंतर संपर्क में है और क्षेत्र में चल रहे गौ तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का सालो से प्रयास जारी है और आगे भी गौ वंश की सुरक्षा को लेकर साथ ही सुदुर्ग इलाके में काम कर रहे पत्रकारों पर अक्सर गलत इलज़ाम लगाकर उन्हें गलत फ़साने जैसा मामला सामने आता है ऐसे में पत्रकारों में डर का माहौल सुकमा जैसे मामले उदाहण बने है घर से निकल कर काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा जरुरी है वही स्थानीय पत्रकारों की सुरक्षा को भी लेकर स्थानीय शासन प्रशासन से बैठक कर प्रदेश के उच्च पद पर बैठे शासन के सभी को अवगत कराउंगी ऐसे में अब इस मामले को लेकर स्थानीय लोग आने वाले नगरपंचायत चुनाव से जोड़ रहे है और वर्त्तमान पदस्त अध्यक्षा के कार्यकाल को सवालो के घेरे में लाने का प्रयास दिखाई पड़ता है जो लोगो में जमकर चर्चे का विषय बन गया।