रायगढ़। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज रायपुर द्वारा विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 अगस्त को किया गया था, जिसमें रायगढ़ जिले के कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। जहां कार्यक्रम के बाद उन्हे अध्यक्ष पंडित अरूण शुक्ला एवं सचिव पंडित सुरेश मिश्रा व सह सचिव पंडित रजन अग्निहोत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस सबंध में सचिव अखिलेश बाजपेयी ने बताया कि हम कल दिनांक 27/08/2023 दिन रविवार को रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के निमंत्रण पर आशीर्वाद भवन में सम्मान समारोह के आयोजन में हम सभी समाज के विप्र जन पहुंचे थे। जहां हमारा बेहद आत्मिय सम्मान किया गया, जिसमें हमारे अध्यक्ष पं. दया सागर मिश्रा, सचिव पं. अखिलेश बाजपेयी एवं पं. दयानंद अवस्थी को मंच से अपने विचार व्यक्त करने का सौभाग्य प्रदान किया गया तथा हम समाज के जितने भी सदस्य वहां गये थे उन सभी को प्रतीक चिन्ह एवं आशीर्वाद स्मारिका भेंट किया गया। और भविष्य में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में आपसी मेलजोल एवं आयोजित कार्यक्रमों में सामंजस्य बढ़ाने एवं प्रदेश नेतृत्व हेतु एकजूटता पर प्रयास करने पर जोर दिया गया। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज रायपुर द्वारा विचार विमर्श कार्यक्रम में पं. सुधीश बाजपेई, पं. कमलकांत दीक्षित, पं. दयानंद अवस्थी, पं. दशरथ दीक्षित, पं. अखिलेश बाजपेयी, पं. दयासागर मिश्रा, पं. कुशल दीक्षित उपस्थित रहे।