सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन पर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संजू पटेल, पीओ युवराज पटेल एवं ग्रामीण यांत्रिकी एसडीओ, उपअभियंता के साथ पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, सचिव संघ जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल, तहसील सचिव संघ अध्यक्ष बृजभूषण पटेल के साथ ही साथ जनपद कर्मचारी, सचिव के द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत की सफाई की गई। इस कार्य में जनपद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर इस सफाई अभियान में अपना हाथ बटाएं, इसके साथ नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ। कार्यालय से निकले कचरों को सीएमओ पांडे के द्वारा अपने कचरा ढोने वाली गाड़ी से उठवाकर कचरा डंपिंग स्थल भेजा गया।
जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शपथ दिलाया गया कि – बापू गांधी का सपना था की देश स्वच्छ हो इस बात को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शासकीय, गैरशासकीय और आम जनों को स्वच्छता अभियान से जोडऩे के लिए अपील किए हैं। नोडल अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता शपथ का उद्देश्य देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, ना मैं गंदगी करूंगा और ना किसी और को करने दूंगा, सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि-वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते हैं, ना हीं गंदगी करने देते हैं।इस विचार के साथ में गांव गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा और साथ ही सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता अभियान में पसीना बहाउंगा और अपने शहर और गांव को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करुंगा।