रायगढ़। अपने ही वार्ड में सौतेले व्यवहार से खफा प्रगतिनगर के मतदाताओ ने एक जुट होकर निगम चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 29 के प्रगति नगर के मतदाताओ ने अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक जुट होकर नगर निगम चुनाव से किनारा करने का मन बना रहे है। वार्ड नंबर 29 में करीब 2900 मतदाता निवासर्थ है जिनमे प्रगति नगर जेल पारा जेल परिसर के पीछे कम से कम एक हजार मतदाता रहते है उनका कहना है की हम लोग के ही वार्ड में दों तरफ से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उन लोगो की माने तों वार्ड नंबर 29में ही काया घाट आता है लेकिन सरकार की पूरी योजनाओं का लाभ उनको मिलता है और हम लोगो को वचित कर दिया जा रहा है निवासियों ने बताया की काया घाट के लोगो को प्रधानमंत्री आवास की सुबिधा दी गईं काया घाट के लोगो को मकान का सर्वें कर उन लोगो को पट्टा प्रदान किया गया जबकि हम लोग भी उसी वार्ड में आते है तों हम लोगो को बुनियादी सुबिधाओं से वचित क्यों रखा जा रहा है यही नहीं साफ सफाई भी नहीं की जा रही है नाली पूरी तरफ से उखड़ गईं है पीने का पानी भी राम भरोसे है।
अपने ही वार्ड में सौतेले व्यवहार से खफा प्रगतिनगर के रहवासी
निगम चुनाव का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
