बिलासपुर। आज 13 सितम्बर को जोनल मुख्यालय स्थित सभागार में सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में द. पू. म. रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदाघिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के जोनल प्रेसिडेंट, जोनल सेक्रेटरी एवं अन्य तीनों मंडलो के पदाधिकारीगण के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। इस बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों ने महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के समक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित अनेको मुददों पर चर्चा की। सभी विभागों के विभाग प्रमुखों ने अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों द्वारा कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित उठाए गए मुद्दो पर विभागवार जानकारी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि कर्मचारियों की किसी भी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करना रेल प्रशासन की जि़म्मेदारी है। साथ ही उन्होने संबधित विभाग के प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, डॉ. दर्शनिता बी. अहलुवालिया के द्वारा बैठक का समन्वयन किया गया। इस बैठक में कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। कर्मचारियों के स्थानांतरण से संबन्धित प्रकरण पर विशेष जोर दिया गया। अनेक प्रकरणों पर रेल प्रशासन और एसोसिएशन के मध्य चर्चा की गई।
रेलवे महाप्रबंधक ने ली अनौपचारिक बैठक

By
lochan Gupta
