रायगढ़। गुरुवार की सुबह माल लेने के लिए एनटीपीसी लारा जा रही एक खाली मालगाड़ी टारपाली गांव के आगे अप लाईन पर डी-रेल हो गई, हालांकि इस लाईन पर सिर्फ मालगाडिय़ां ही चलती है, जिसके चलते ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन इसे सुधार करने में पूरे दिन लग गया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुबह कोतरलिया से एनटीपीसी लारा के लिए एक खाली मालगाड़ी निकली थी, इस दौरान अप लाईन से होकर जा रही थी, इस दौरान सुबह करीब 5.50 बजे के आसपास टारपाली गांव के आगे जैसे ही निकली तो उसकी चार बोगी बेपटरी हो गई, हालांकि इस दौरान जैसे ही लोको पायलट को जानकारी लगी तो उसने तत्काल ट्रेन को रोक दिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं इसकी जानकारी रायगढ़ स्टेशन मास्टर को दिया गया, जिससे तत्काल इंजीनियिरंग विभाग व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था सुधार करने में जुट गई। वहीं शाम करीब 6 बजे तक तीन बोगियों को पटरी पर लाया गया था, साथ ही चौथी बोगी को उठाने का काम चल रहा था। एक साथ चार बोगियों के उतर जाने से अप- व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हो गई थी, लेकिन गनिमत यह थी कि इस लाइन से सिर्फ मालगाडिय़ां ही चलती है, जिसके चलते ट्रेने प्रभावित नहीं हुई है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों के अनुसार लाइन में ज्यादा खराबी नहीं आई है, जिसके चलते बोगी को उठाने के साथ-साथ लाइन का भी मेंटेनेंस चल रहा है, जिससे चारो बोगी पटरी पर आते ही लाइन चालू हो जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे तक इस लाइन से ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो जाएगा।
पूरे दिन डटी रही रेलवे टीम
मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अलग-अलग विभाग के दर्जनभर अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, और बोगी को पटरी पर लाने की जुगत में लग गए, लेकिन चार बोगी होने के कारण इनको पूरे दिन का समय लग गया।
टारपाली में बेपटरी हुई मालगाड़ी
कोतरलिया से एनटीपीसी लारा जा रही थी गुड्स ट्रेन, सुधार कार्य में डटी रही रेलवे टीम
