रायगढ़। रेलवे स्टेशन में सफाई कामगारों की कमी होने के कारण यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिससे इन दिनों यहां से सफर करने वाले यात्रियों को हर दिन अव्यवस्थाओं का दंश झेल पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा एक तरफ यात्रियों को सुगम व आरामदेह व्यवस्था बनानें में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ ठेका कर्मचारियों के लिए अव्यवस्था फैल रही है। ऐसे में विगत तीन-चार दिनों से रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई है कि न तो समय से झाडू लग पा रहा है और न ही सफाई हो पा रही है, जिसके चलते यहां से सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। साथ ही इन दिनों ठेकेदार द्वारा जरूरत से कम कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है, जिसके चलते न तो प्लेटफार्म की सही तरीके से सफाई हो रही है और न ही शौचालयों की। वहीं गुरुवार को दोपहर तक दोनों प्लेटफार्म में सफाई नहीं हो पाई थी, इस संबध में जब कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि स्टाप की कमी होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है।
इस संबंध में सफर करने वाले यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि एक तो सौंदर्यीकरण के चलते यात्री प्रतिक्षालय में भी काम चल रहा है, जिसके चलते वहां का भी शौचालय यूज करने के लायक नहीं है, वहीं एक नंबर में बने शौचालय का उपयाग कर रहे हैं, लेकिन सफाई नहीं होने की स्थिति में उससे उठने वाले दुर्गंध के चलते काफी समस्या हो रही है।
मनमानी चलता है काम
रेलवे स्टेशन में सफाई व्यवस्था का ऐसा है हाल है कि यहां के कामगार अपने हिसाब से सफाई करते हैं, जिसके चलते प्लेटफार्म में लगे नलों के पास भी हमेशा गंदगी जमी रहती है। साथ ही जगह-जगह रखे कूड़ादान के आसपास भी कचरा सुबह से शाम तक पड़ा रहता है, जिसके चलते यह कचरा यहां से उठकर प्लेटफार्म में फैलते रहता है।