रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव, जिला शिक्षा अधिकारी ने नरेन्द्र चौधरी, जिला मिशन समन्वयक एवं भुवनेश्वर पटेल, सहायक जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पुसौर विकासखण्ड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तेतला के निरीक्षण के दौरान शिक्षक द्वारा कुर्सी में बैठकर पढ़ाने एवं ब्लैक बोर्ड कार्य नही करने पर कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में सुधार कर अध्यापन कार्य सही करने एवं ब्लैक बोर्ड कार्य कर अध्यापन करने के निर्देश दिये। बच्चों से सवाल पूछने पर सन्तोषप्रद जवाब न मिलने पर नाराजग़ी व्यक्त करते हुऐ अध्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्देश के बाद भी तेतला में शिक्षकों की समीक्षा के दौरान टेबल पर गाइड रखा होने नाराजगी व्यक्त कर तत्काल हटाने के निर्देश देकर भविष्य में उपयोग न करने एवं बच्चों को इसका उपयोग बिल्कुल न कराकर केवल पुस्तकों से ही अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंडातराई के निरीक्षण करने के दौरान पढ़ाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुयेए अध्यापन कार्य को नियमित रूप से करने एवं समय में स्कूल उपस्थित होते हुये अध्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखने के निर्देश दिये। स्वामी आत्मानंद स्कूल, पुसौर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 10 वी एवं 12 वी के विद्यार्थियों को मोटिवेट कर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने को कहा। निरीक्षण करने वाले सभी स्कूलों में शिक्षकों को कम जानने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उनके लिये अंतिम कालखण्ड में अतिरिक्त कक्षायें संचालित करने एवं उनको नियमित रूप से शाला में लाने के निर्देश दिये। साथ ही कक्षा आठवीं के छात्रों को राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा, कक्षा 10 वी के अध्ययनरत सभी छात्रों को एनटीएससी परीक्षा, कक्षा 05 वी में अध्ययनरत सभी छात्रों को नवोदय परीक्षा फॉर्म भराकर सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिये। सभी स्कूलों में परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत सुधार कर न्यूनतम 80 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिये। साथ अधिकतम छात्रों को लक्ष्य बनाकर अधिकतम छात्रों को मेरिट सूची में लाने का निर्देश दिये।
अंत में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों से जानकारी प्राप्त किया। कार्यालय में सभी शाखा प्रभारियों से सीमित समीक्षा कर मध्यान्ह भोजन मानदेय समय पर भुगतान करने, सेवा पुस्तिका में अवकाश प्रविष्टि, एरियर भुगतान प्रविष्टि, सेवा सत्यापन, वार्षिक वेतनवृद्धि नियमित रूप से प्रविष्टि करने, पासबुक में नियमित प्रविष्टि सत्यापन करने के निर्देश दिये। सेवा पुस्तिका पूर्ति करने हेतु सम्बन्धित शिक्षक को सेवा पुस्तिका दिखाकर हस्ताक्षर कराने एवं सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तैयार के कोष एवं लेखा भेजने के निर्देश दिये।
स्वामी आत्मानंद स्कूल बड़े भंडार के निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रयोगशाला के निरीक्षण में प्रयोगशाला अस्त व्यस्त रहने और अभी तक प्रयोग प्रारम्भ न करने पर प्राचार्य सुंदर लाल सिदार को कड़ी फटकार लगाकर सभी विषयों के प्रायोगिक कार्य आज से ही प्रारम्भ करने एवं प्रायोगिक कार्य कराते हुये फोटोग्राफ्स शेयर करने के निर्देश दिये।
डीईओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, बैठकर पढ़ा रहे शिक्षक को दी चेतावनी
