जशपुरनगर। जिले में गैंगरेप पीडि़ता की तालाब में लाश मिली है। गैंगरेप पीडि़ता की तालाब में डूबने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम से युवती लापता थी। गुरुवार सुबह उसकी लाश मिली है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। मामले की जानकारी मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची। गैंगरेप पीडि़ता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मर्ग कायम किया।
परिजनों के मुताबिक युवती गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। परिजनों आसपास और पड़ोसियों से जानकारी ली, लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में युवती की लाश देखी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और युवती की पहचान की। मामले में जशपुर स्क्क शशिमोहन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में डूबने से युवती की मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 2 साल पहले युवती से गांव के ही 7 लोगों ने गैंगरेप किया था, जिसमें सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। जांच में और भी खुलासे होने की आशंका है।
गैंगरेप पीडि़ता की तालाब में मिली लाश
7 लोगों के सामूहिक दुष्कर्म करने की आश्ंाका
