धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में हुए कोयले तस्करी के मामले में अब क्षेत्र के एक बीजेपी नेता ने इस केस में कथित तौर पर शामिल दो अन्य लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही संबंधित ट्रांसपोर्टर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है। छाल क्षेत्र के भाजपा नेता ने इस विषय को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है, साथ ही पत्र की प्रतिलिपी केंद्रीय मंत्रालय को भी भेजी गई है। बता दें कि हाल ही में छाल एसईसीएल खदान से कोयले की तस्करी का खुलासा हुआ था। जिसमें प्रबंधन की ओर से एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। अब स्थानीय नेता ने इस केस में मास्टर माइंड और अन्य लोगों की संलिप्तता बताते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मोनू केसरी द्वारा प्रबंधन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस पूरे कांड का कथित मास्टर माइंड इस्तियाक अली खान है। जो कई सालों से जी एम रोड लाइन नामक एक निजी फर्म का संचालन करता है। इसके अलावा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी भूमिका हो सकती है। युवा नेता मोनू केसरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छाल खदान में कोयले की तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा है। उन्होनें कहा कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से यह खेल अंदरूनी तौर पर लंबे समय से जारी है, जिससे शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। खदान से कोयला तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी वाहिद खान द्वारा पुलिस को दिए गए बयान को इन आरोपों का आधार बनाया गया है। बता दें कि कोयला तस्करी केस में गिरफ्तार 3 आरोपियों में से एक आरोपी वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मालिक इस्तियाक खान के कहने पर इस कारनामें को अंजाम दिया है।
छाल खदान से कोयला तस्करी केस में बीजेपी नेता ने खोला मोर्चा
मास्टर माइंड पर एफआईआर की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
