रायगढ़। आज दिनांक 10 सितंबर 2024 से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में अनुपस्थित विद्यार्थियों को प्राचार्य जे .एल. नायक के नेतृत्व में मुख्य धारा में लाने के लिए गांव गांव भ्रमण अभियान शुरू किया गया। लंबे समय से अनुपस्थित एवम् बीच-बीच में विद्यालय में अनुपस्थित,रहने वाले सभी विद्यार्थियों की कक्षा अध्यापकों ने मिलकर एक रणनीति बनाकर सूची तैयार की और पालक संपर्क अभियान शुरू किया। इस अभियान के नोडल व्याख्याता बीर सिंह ने कहा गांव गांव भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्यनरत अनुपस्थित विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाया जा सके। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक और शिक्षक दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। दोनों को आपसी सामंजस रखते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित लाना दोनों के प्रयास से संभव होगा। इस मिशन को सफल बनाने के लिय कक्षा नवमी की कक्षा अध्यापक नीलू भारद्वाज,कक्षा दसवीं की कक्षा अध्यापक श्यामा पटेल, 11वीं की कक्षा अध्यापक भारती खांडेकर, कक्षा 12वीं के कक्षा अध्यापक आंसू खूंटे ने संकल्प लिया है, कि सभी विद्यार्थियों के पालकों से गांव-गांव भ्रमण कर विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। सभी पालकों से प्रतिदिन विद्यालय विद्यार्थियों को भेजने की अपील की, क्योंकि पालक और शिक्षक दोनों ही मिलकर इस मिशन को सफल बना पाएंगे।