बसना। शासन के महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल वितरण है। जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमदरहा में नवमी के बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।इस अवसर पर सरपंच दुर्योधन पटेल ग्राम पंचायत जमदरहा, संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे, प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी उपस्थित थे।इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक आशीष कुजूर, लीलाधर पटेल, देवमती पटेल, सुनीता नायक, राजन कर, पांडव नागवंशी, कमलेश कमार सर उपस्थित रहें। सभी नवमी के बालिकाएं साईकिल पाकर बहुत खुश है। उन्हें अब स्कूल आने में कोई परेशानी नहीं होगी।इन महत्वपूर्ण योजना को लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बालिकाओं ने आभार व्यक्त किया है।
शासकीय हायर सेकेंडरी जमदरहा में सरस्वती साईकिल वितरण
By
lochan Gupta