बिलासपुर। विगत 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के वीर आज़ाद ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के विषय बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 50 स्काउट्स, गाइड्स,रोवरो एवं रेंजरों ने भाग लिया। इस ड्राइंग प्रतियोगिता में स्काउट दल से श्री तरुण यादव, गाइड दल से कुमारी डी वर्तिका, रोवर दल से श्री सुधीर सिंह एवं रेंजर दल से कुमारी रितिका विश्वकर्मा विजेता रहे। विजेताओं को जिला आयुक्त(गाइड), द.पू.म.रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड श्रीमती नेहा सिंह के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। साथ ही द.पू.म. रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर जिला मुख्यालय के समीप रेलवे परिक्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्काउट गाइड के सदस्यों ने साक्षरता जागरूकता पर आधारित नारों के साथ सहभागिता की। रैली का उद्देश्य संपूर्ण क्षेत्र में साक्षरता जागरूकता फैलाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम अनुराग कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट), द.पू.म.रेलवे,भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, श्रीमती नेहा सिंह, जिला आयुक्त(गाइड), द.पू.म.रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, यू एस. एस. राव सहायक जिला आयुक्त(रोवर) भारत स्काउट एवं गाइड, द. पू. म. रेलवे, बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) दिलीप कुमार स्वाईं, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती ज्योति देव, जिला मुख्यालय आयुक्त दिनेश यादव, जिला सचिव संजय मेश्राम एवं ग्रुप लीडर (स्काउट) वीर आज़ाद ग्रुप वाई शान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।