बलौदाबाजार। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की जान चली गई। बलौदाबाजार जिले में 7 लोगों की एक साथ मौत हो गई। सभी रविवार करीब शाम 5 बजे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे।
7 लोगों की मौत का मामला मोहतरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 10 लोग आ गए, 3 लोगों का इलाज जारी है।
घटना में इनकी हुई मौत
मृतकों में मुकेश पिता राजन उम्र 20 साल, टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 साल, संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 साल, थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 साल, पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल, देव पिता गोपाल दास उम्र 22 साल, विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल शामिल हैं।
जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीण
7 लोगों की मौत के अलावा 3 लोग घायल भी हैं। चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
सहायता राशि दी गई
कलेक्टर दीपक सोनी घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और सीएचएमओ से भी जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि चारों खतरे से बाहर हैं। एक – दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 15- 15 हजार रुपए देने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे।
हर संभव सहायता दी जाएगी-मंत्री टंकराम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। वहीं मंत्री टंकराम वर्मा ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। साथ ही पीडि़त परिवार से भी बातचीत की। टंकराम ने कहा कि, बहुत दुखद घटना है, हम पीडि़त परिवारों के साथ और हर संभव मदद करेंगे। मंत्री ने कलेक्टर दीपक सोनी को आपदा राहत राशि को जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए।
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत
पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत
