जशपुर। तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 5 लोग जख्मी हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी बताया कि, ग्राम गम्हरिया के लकड़ी डिपो के पास तडक़े सुबह यह हादसा हुआ है। मनेन्द्रगढ़ के जनकपुर निवासी कुछ लोग पत्थलगांव के ग्राम खरखट्टा घूमने आए थे। रविवार सुबह खरखट्टा से रांची के लिए जा रहे थे। इस दौरान गम्हरिया लकड़ी डीपो के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अमन लकड़ा (18) निवासी जनकपुर मनेन्द्रगढ़ और नेहरू बाखला (38) निवासी खरखट्टा की मौत हो गई।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं, अनन्या बेक, ज्योति बेक, प्राची लकड़ा और धनसाय लकड़ा घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है। कार चलाक उमेश बेक को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के शव पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।