रायगढ़। इन दिनों हो रही बरसात के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाने से अंडरब्रिज में काफी पानी भर जाता है, जिसके चलते कई बार नाला के ऊपर लगे जालीदार ढक्कन बह जाने से कई बार हादसा भी हो जाता है, जिसको देखते हुए निगम द्वारा अंडर ब्रिज को कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन-चार दिनों से एकाएक तेज बारिश शुरू हो जा रही है। जिसके चलते शहर की नाला से पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलभराव की स्थिति बन जाती है। ऐसे में शहर के गंधरी पुलिया (अंडर ब्रिज) में नाला का पानी भर जाने से हादसा भी हो जा रहा है। वहीं बताया जाता है कि तेज बारिश होने पर पानी का बहाव तेज होते ही अंडर ब्रिज के गेट पर लगे जालीदार ढक्कर बह कर निकल जाता है। वहीं तीन-चार दिन पहले भी इस तरह की स्थिति बनी थी, जिससे एक बाइक चालक जैसे ही जाने का प्रयास किया तो ढक्कन नहीं होने के कारण वह बाइक समेत नाला में गिर गया, हालांकि दिन का समय होने के कारण आसपास के लोगों ने देखा तो उसे तत्काल खिंच कर बाहर निकाला, लेकिन उसकी बाइक नाला में गिर गई थी। ऐसे में जब कुछ देर बाद पानी कम हुआ तब उसकी बाइक को बाहर निकाला गया। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम द्वारा जो जालीदार ढक्कन लगाया गया है, वह पानी का बहाव तेज होते ही बह जाता है, जिसके चलते इसक तरह की समस्या हो रही है। जिसको देखते हुए निगम द्वारा रविवार को अंडर ब्रिज को ही कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि अनहोनी से बच सके।
वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
विगत दिनों एक व्यक्ति बाइक समेत अंडर ब्रिज के पास बने नाला में गिर गया था, जिसकी वीडियो वायरल होने पर निगम द्वारा इसकी सुध ली गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व में जो जालीदार ढक्कन लगाया गया था, वह अच्छी तरह से पैक नहीं होने के कारण पानी का बहाव तेज होने पर बह जाता है, जिसके चलते इस तरह की समस्या आ रही है। वहीं रविवार को भी बारिश होने के बाद ढक्कन बह गया था, जिससे शाम को निगम कर्मचारियों द्वारा अंडरब्रिज को दोनों तरफ से बंद किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।