रायगढ़। एक युवक ओडिशा से गांजा लेकर लोकल ट्रेन से रायगढ़ आया और यहां से एक्सप्रेस ट्रेन में पुणे जाने की तैयारी में प्लेटफार्म नंबर- दो में बैठा था, इस दौरान प्लेटफार्म की जांच के दौरान जीआरपी जवानों को शक होने पर उसके बैग की जांच किया तो उसके पास से लाखों रुपए के 20 किलो गांजा बरामद हुआ, जिससे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर में चक्रधर समारोह का आयोजन होने के कारण हर दिन नामचीन कलाकारों के साथ बड़े-बड़े नेताओं के भी आगमन हो रहा है, जिसको देखते हुए रेल एसपी रायपुर द्वारा स्थानीय जीआरपी को स्टेशन में गस्त बढ़ाने के साथ-साथ जांच अभियान भी तेज करने के निर्देश दिया है। जिसको तहत इन दिनों ट्रेन आते ही अंदर तो जांच कर ही रहे हैं, साथ ही ट्रेन जाने के बाद प्लेटफार्म में बैठे यात्रियों से भी पूछताछ के साथ उनके सामनों की जांच की जा रही है, ताकि कोई मादक पदार्थ ट्रेन से परिहन न हो सके।
ऐसे में शुक्रवार को जीआरपी टीम शाम को प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रही थी, इस दौरान रायगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव को मुखबीर से सूचना सूचना मिली कि एक युवक ओडिशा से गांजा लेकर लोकल ट्रेन से रायगढ़ आ रहा है और यहां से एक्सप्रेस से आगे जाएगा। ऐसे में जांच तेज करते हुए पुलिस जवानों ने प्लेटफार्म नंबर दो-तीन में यात्रियों की जांच कर ही रहे थे कि इस दौरान एक व्यक्ति फुड प्लाजा के बाजू में दो एयर बैग लिये बैठा मिला, जो पुलिस को देखकर चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर मौजुद स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर नाम-पता पूछने पर अपना नाम पवन जन्जालकर निवासी पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला बताया। ऐसे में जब उसके पास रखे दोनों बैग की जांच की गई तो उसमें से 20 पैकेट गांजा बरामद हुआ, साथ ही उसने बताया कि उसका उसका मूल निवासी भवानी माता मंदिर कहे पास संजय नगर खंडवा, मध्यप्रदेश का रहने वाला है, लेकिन वह विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र के पुणे में रहता है।
पुणे लेकर जा रहा था गांजा
युवक अपने पास रखे दो एयर बैग में कुल 20 पैकेट में 20 किलोग्राम गांजा, उडि़सा से लोकल ट्रेन से लेकर रायगढ़ रेलवे स्टेशन आना बताया तथा रायगढ़ से ट्रेन बदलकर पुणे जाना बताया, आरोपी पवन जन्जालकर के कब्जे से दो एयरबैग में 20 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 2 लाख रूपये तथा एक नग टेक्नो मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये को जब्त करते हुए धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस संबंध में थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इन दिनों जांच अभियान तेज किया गया है। जिससे इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से सउनि बी. पाणिग्रही, प्रआर. सितंंद्र सिंह, नवल किशोर, आरक्षक अवधेश मिश्रा, सरोज साव की अहम भूमिका रही।
ट्रेन से गांजा ले जाने की फिराक में बैठा युवक गिरफ्तार
आरोपी से दो लाख रुपए के 20 किलो गांजा बरामद
