रायगढ़। ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। जो शनिवार को पडऩे के कारण शुक्रवार को पूरे दिन लोग गणपति बप्पा की प्रतिमा व पूजा-पाठ के सामान की खरीदी करते नजर आए। इस दौरान पूरे दिन गणपति बप्पा मोरिया का जयघोष गुंजता रहा। साथ ही शनिवार को श्री गजानन जी को स्थापित कर पूजा-अर्चना होगी।
उल्लेखनीय है कि इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व सात सितंबर शनिवार से शुरू हो रहा है। जिससे शुक्रवार को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की जमकर खरीदी हुई और शनिवार को सुबह से ही घर-घर में स्थापित कर पूजा-अर्चना किया जाएगा, जो पूरे 10 दिनों तक चलेगा। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों के साथ रहते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि इन दस दिनों में भगवान गणपति जी की जो भक्त सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही श्री गणेश जी अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का वरदान भी देते हैं। जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही इसको लेकर विगत सप्ताहभर से तैयारी चल रही थी। साथ ही इस बार मूर्तिकार भी लोगों के मांग के अनुसार हर साइज की प्रतिमा तैयार कर बाजार में लाए है, जिसकी जमकर बिक्री हुई है। साथ ही मूर्तिकारों का कहना था कि लागत काफी बढ़ गया है, जिससे प्रतिमाओं का रेट बढ़ा हुआ है। साथ ही इस बार बाजार में कच्ची मिट्टी की मूर्तियां आई है,जिसकी ज्यादा डिमांड है।
प्रतिमाओं की अच्छी-खासी हुई बिक्री
बाजार में गणेश जी की प्रतिमा सप्ताहभर पहले से ही आ गई थी, लेकिन लोग पैसा जमा कर मूर्तिकार के पास ही छोड़ दिए थे, जिससे शुक्रवार सुबह से ही लोग प्रतिमाओं को अपने घर ले जाने में लगे रहे। इसके साथ ही पूजा-पाठ के सामानों के खरीदी भी कर चुके हैं। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा पूजा-पाठ के सामान व प्रतिमाओं के लिए इतवारी बाजार में दुकान लगाने की परमिशन दिया है। जिससे पूरे दिन यहां चहल-पहल का माहौल बना रहा। साथ ही शनिवार को सुबह से ही भगवान श्री गणेश घर-घर व पंडालों में विराजमान हो जाएंगे। वहीं मूर्तिकारों का कहना था कि इस बार छोटी प्रतिमाओं की ज्यादा बिक्री हुई है। बड़ी प्रतिमा बहुत कम बिकी है।
बच्चों में दिखा उत्साह
गणेश पूजा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, वहीं इस बार घर-घर में श्रीगणेश जी को स्थापित करने की तैयारी है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि जहां पूजा सामानों की खरीदी एक दिन पहले से कर ली गई है तो वहीं पंडितों को भी पहले से पूजा करने के लिए बोला गया है। ऐसे में शनिवार सुबह से ही प्रतिमा स्थापना का कार्य शुरू हो जाएगा, जो देर शाम तक चलने की बात कही जा रही है। वहीं अब पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ शंख की आवाज सुनाई देगी।
रिद्धी-सिद्धी बरसाने आज धरा पर उतरेंगे विघ्नहर्ता श्रीगणेश
आज घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश
