धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में जर्जर सडक़ों और बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद छाल एसईसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के बच्चों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था तत्काल करने की बात कही गई थी। वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग खरसिया के सब इंजीनियर त्रिलोचन पटेल के द्वारा राइटिंग में वहां के सडक़ की मरम्मत का आश्वासन दिया था। लेकिन उसके दो दिन बाद भी इस संबंध में कोई ठोस पहल नही किए जाने पर पुन: भाजपा नेत्री रजनी राठिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रबंधन के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को रजनी अपने समर्थकों के साथ आर्थिक नाकेबंदी करने सडक़ पर उतर आईं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से छाल एसईसीएल सब एरिया के खस्ताहाल सडक़ों व स्कूली बच्चों हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रर्दशन किया जा रहा है। इसी समस्या को लेकर इससे पूर्व भी कऱीब 17 घण्टे के लंबे सडक़ जाम के बाद भी कागजों में केवल आश्वासन दिए जाने से भडक़ी भाजपा नेत्री ने प्रदेश के डिप्टी सीएम के जिला प्रवास सदस्यता अभियान में शामिल होने आए अरुण साव से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत भी कराया है।
वहीं, काफी समय बाद छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल की समझाइश के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आर्थिक नाकेबंदी समाप्त की गई। अधिकारी द्वारा दस दिनों के भीतर ग्राम छाल से चोढ़ा गांव तक के बदहाल सडक़ की मरम्मत कर चलने लायक सुगम बनाने का आश्वासन दिया गया है।
जर्जर सडक़ों को लेकर भाजपा नेत्री ने खोला मोर्चा, की नाकेबंदी
नहीं थम रही जिम्मेदारों की मनमानी, प्रभावितों ने भी आरपार की ठानी
