बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष बनाने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अग्नि दुर्घटना के दौरान अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सके। इसी कड़ी में संरक्षा विभाग द्वारा विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर में प्रशिक्षु लोको पायलट, सहायक लोको पायलटों को एवं कोथारी रोड स्टेशन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया 7 इसके बाद सभी कर्मचारियों को क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। आगजनी के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रदर्शन कर सभी को बताया गया साथ ही अभ्यास भी कराया गया 7 आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई।
अग्निशमन यंत्र प्रयोग करने का दिया गया विशेष प्रशिक्षण

By
lochan Gupta
