खरसिया। गुरु शब्द स्वयं ही सम्मानित है, जिसे गुरु का दर्जा प्राप्त हो गया, वह तो स्वयं ही सम्मानित हो जाता है। वहीं विभागीय स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले विकासखंड के 10 शिक्षकों को युवा केंद्र मदनपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाधिकारी शैलेश देवांगन एवं बीआरसी प्रदीपकुमार साहू की विशेष उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन मध्यान भोजन के नोडल अधिकारी गुलाबसिंह कंवर द्वारा किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर खरसिया विकासखंड के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरसिया प्राथमिक स्कूल की प्रधानपाठिका का ललिता चंद्रा सहित माध्यमिक शाला बैकुंठपुर के शिक्षक तुलेश्वर प्रसाद पटेल, प्राथमिक शाला लोधिया के प्रधानपाठक वेदमणी बड़ा, प्राथमिक शाला फूलबंधिया के प्रधानपाठक रामकृष्ण साहू, प्राथमिक शाला बकेली की सहायक शिक्षिका श्रीमती अमिताकांत, प्राथमिक शाला मूरा की शिक्षिका श्रीमती ललिता पटेल, माध्यमिक शाला रानीसागर की शिक्षिका उर्मिला कारी, प्राथमिक शाला कुकरीचोली के प्रधानपाठक हेमसिंह राठिया, माध्यमिक शाला नंदगांव के शिक्षक दासीराम सारथी तथा प्राथमिक शाला करपीपाली की सहायक शिक्षिका श्रीमती उर्मिला साहू को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।