धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रैरुमा चौकी क्षेत्र में एक किराना दुकान की छत तोडक़र नकदी समेत अन्य सामानों की चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303(2) और धारा 331(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि गनपतपुर में परिवार के साथ रहता हूँ ग्राम गनपतपुर चौक पास स्वयं का सोनी जनरल स्टोर नाम का किराना दुकान संचालित किया हूँ, जिसमें सामान बिकी करने का काम करता हूँ और दुकान अन्दर सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगवाया हूँ। दुकान को रोज की तरह दिनांक 28 अगस्त की सुबह 07 बजे खोला था और रात्री में करीब 08 बजे दुकान बंद कर गांव में ही मेरा दूसरे घर में रहने चला गया था। अगले दिन 29अगस्त को सुबह आकर मेरा दुकान खोलकर देखा तो अन्दर रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चेक किया तब किराना सामान साबुन, मिक्चर पैकेट, सेंट इत्यादी सामान एवं काउण्टर डेस्क में रखे करीब 3,000/- रुपये, कुल 5 हजार रुपये को रात्रि में कोई अज्ञात चोर दुकान का सिलिंग अलबेस्टर तोडक़र सामान चोरी कर ले गया है। सीसीटीवी चेक करने पर अस्पष्ट एक ब्यक्त्ति दिख रहा है। जो मुझे शंका है कि गांव का मनोज कुमार चौहान पिता महेश राम चौहान उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा उक्त सामान चोरी किया गया होगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी मनोज कुमार चौहान के खिलाफ धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।