रायगढ़। जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश कुमार तंबोली 41 वर्ष की सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण करके विगत 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत हुए इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया यह विदाई समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति वाला बैस के संरक्षण में हुआ। इस समारोह में उनको भावभीनी विदाई दी गई। डॉ प्रीति बाला बैस ने इस अवसर पर उनके किए गए कार्य को याद करते हुए महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक विभाग अध्यक्ष डॉ ए के मेहर अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ सी.सी. मिश्रा भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पाणिग्रही, डॉ सुषमा पटेल, रसायन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धनेश सिंह ने डॉक्टर तंबोली के साथ अपने सेवा काल के अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉक्टर शारदा घोगरे के द्वारा किया गया
डॉक्टर तंबोली के परिवार से इस अवसर पर उनके पिता श्री रामरतन तम्बोली उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मन्दाकिनी तम्बोली दोनो पुत्र श्री अभिषेक तम्बोली एवं श्री सुयश तम्बोली उनके भाई उनकी बहनें सम्मिलित होकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में सभी प्रवक्ताओं द्वारा डॉ रमेश तंबोली के जीवन के बारे में एवं अपने कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बारे में अनेक बातें बतायीं। सभी ने नम आंखों से विदाई देते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। यह विदाई समारोह सहायक ग्रेड 3 राजकुमार राज के सक्रिय सहभागिता में संपन्न हुआ।डॉ रमेश कुमार तंबोली प्राणी शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक के रूप में विशेष रूप से जाने जाते रहे हैं। इसी तारतम्य में विगत 2 अगस्त को के जी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की तरफ से भी उनके विदाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं से बहुत गहरा जुड़ाव होने के कारण इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अत्यंत सक्रिय रूप से अपने सहभागिता दी।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर रंजन साहू विस्तृत जीवन परिचय प्रोफेसर विनीता पांडे द्वारा दिया गया विदाई समारोह में प्राणी शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विदाई समारोह में प्रोफेसर अमित बनाफर शासकीय महाविद्यालय प्रोफेसर विजय कांटे शासकीय महाविद्यालय पुसौर एवं प्रोफेसर पूजा शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़ उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम में उनके परिवार की ओर से रायगढ़ में निवासरत उनके बुआ एवं फूफा श्रीमती सीमा थवाईत एवं श्री महेश कुमार थवाईत भी सम्मिलित हुए। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉक्टर रमेश कुमार तंबोली का जन्म 01.09.1959 को जांजगीर के शिक्षित परिवार में हुआ बचपन से ही डॉ तंबोली की रूचि शिक्षा में रही प्रारंभिक शिक्षा, जांजगीर हाई स्कूल, गुरुनानक स्कूल बिलासपुर, महाविद्यालयीन शिक्षा बिलासपुर पी एच. डी. की उपाधि गुरूघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर से प्राप्त की 7 डॉ तंबोली ने सहायक प्राध्यापक के पद पर 15.2.1984 सेवा प्रारंभ किया। अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान सहज, सरल, सौम्य स्वभाव, मधुरभाषी, बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान मिनटों में किया है महाविद्यालय में डॉ तंबोली का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। छात्र-छात्राओं के सच्चे पथप्रदर्शक दयावान, एक अच्छा प्राध्यापक जिनके क्लास में बच्चों की उपस्थिति सदैव शतप्रतिशत रही है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन प्राणी शास्त्र विभाग के अजय कुमार साहू एवं गीतिका पटेल के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर उल्लास प्रधान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार में सभी के सहयोग से महाविद्यालय के प्राध्यापकों की गरिमामई उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।