रायगढ़। लॉयंस क्लब मिड टाउन के सदस्यगण क्लब के नियमों का पालन करते हुए हमेशा सामाजिक कार्यों को प्रमुखता देते हुए जनहित में अग्रणी व समर्पित रहते हैं। क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में गेजामुडा के माध्यमिक शाला में खासकर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
बच्चों को दिए उपहार
कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष व सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात स्कूल के जरुरतमंद 52 बच्चों की उपयोगिता का ख्याल रखते हुए उनको जूता मौजा टाई बेल्ट पानी बॉटल, चॉकलेट, बिस्किट सहित अन्य जरुरतमंद स्कूली चीजों का उपहार दिए। जिसे पाकर स्कूली बच्चे अत्यंत हर्षित हुए। वहीं अध्यक्ष पुरंजन पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज के बच्चे देश व समाज के निर्माण करने में भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। ये जितनी पढ़ाई करेंगे उतना ही हमारे समाज व देश का भला होगा। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने समाज के बच्चों को अच्छे संस्कार व हर संभव सुविधा देने में सहयोग करें ताकि ये अपने जीवन में आगे बढ़ें। वहीं इस कार्यक्रम से स्कूल स्टॉफ सदस्यों के साथ बच्चे भी अत्यधिक प्रसन्नचित हुए।
इनका रहा योगदान
स्कूली कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉ. पुरंजन पटेल, लॉ. विनोद अग्रवाल अजंता, लॉ. राजेश अग्रवाल बब्बल, लॉ. के बी गोयल, लॉ. राजेश अग्रवाल आर डी एस, लॉ. शिव तायल, लॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, लॉ. गोपाल बापोडिया, लॉ. आनंद बेनीवाल, लॉ. सुभाष अग्रवाल चिराग सहित अनेक सदस्यों व स्कूल स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।